जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल थलीसैंण में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेघावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत थलीसैंण द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक व निबन्ध, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि अमर सिंह नेगी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने छात्रों को स्वच्छता के बारे में बताया। वहीं समाजसेवी आशाराम पोखरियाल ने छात्रों को जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। कहा कि छात्रों के जीवन में अनुशासन का महत्व बहुत ज्यादा है। अनुशासन से छात्रों को शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में मदद मिलती है। अनुशासन से छात्रों में कई तरह के गुण विकसित होते हैं, जैसे कि समय प्रबंधन, आत्म-नियंत्रण और जिम्मेदारी। अनुशासन से छात्रों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इस मौके पर विक्रम सिंह नेगी, सुशीर्ल ंसह, प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, संतोषी देवी आदि मौजूद थे।