कार्यशाला में दी करियर की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में इंटर नेशनल गुड विल सोसायटी ऑफ इंडिया, गढ़वाल चैप्टर श्रीनगर की ओर से करियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें गढ़वाल विवि के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डा. पूजा सकलानी एवं फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग के प्रोफेसर डा. सोमेश थपलियाल ने छात्राओं को करियर की विभिन्न जानकारियां दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि उन्हें अपना करियर चुनने के लिए अपनी वरियताएं निर्धारित करनी चाहिए। कहा समाज के हर क्षेत्र में बच्चों के करियर से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां एवं चैनल हैं। उन्होंने विज्ञान एवं कला वर्ग की छात्राओं के लिए अलग-अलग करियर के विकल्पों के बारे में बताया। डा. सोमेश थपलियाल ने छात्राओं को शरीर से निकलने वाले विभिन्न हार्मोन के बारे में भी बताया। कहा बच्चों के बौद्धिक विकास में हार्मोंस का बहुत अधिक महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने विभिन्न प्रकार के मेडिकल एवं इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के बारे में भी बताया। इस मौके पर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया, गढ़वाल चैप्टर श्रीनगर के अध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल ने जीवन में काम आने वाले अनेक पहलुओं पर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। गढ़वाल चैप्टर के सचिव डा. सतीश चंद्र सती ने सोसायटी के उद्देश्यों के बारे में बताया। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा.मीना सेमवाल ने सभी का स्वागत करते हुए छात्राओं को कार्यशाला में दी गई जानकारियों का लाभ उठाने को प्रेरित किया। संचालन शिक्षिका मंजू रावत ने किया।