विधिक सेवा शिविर में कानून के बारे में दी जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित किया गया शिविर
श्रीनगर गढ़वाल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की ओर से रामलीला मैदान कीर्तिनगर में शनिवार को विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी के साथ ही लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाईयों का वितरण किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए। जिसका लोगों ने खूब फायदा उठाया। शिविर में स्कूली बच्चों की ओर से लोकगीत, लोकनृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान हाईस्कूल एवं इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य वन संरक्षक हिमांचल प्रदेश प्रवीण थपलियाल ने कहा कि ज्यूडिशरी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जाना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के लिए अभिशाप हो गया है। उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह नशे की ओर ध्यान न दें बल्कि खेलकूद व पढ़ाई के प्रति गंभीर रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक सैनी ने आम जनमानस को कानून की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमजोर व्यक्ति न्याय पाने से वंचित न रहे इसके लिए निशुल्क कानून व्यवस्था है। इस मौके पर उन्होंने कीर्तिनगर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटर टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए। संचालन अधिवक्ता चंद्रभानु तिवाड़ी एवं कमलेश जोशी ने किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनगर पूनम तिवाड़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी जाखी, ब्लॉक प्रमुख सोवन सिंह पंवार, बीईओ कीर्तिनगर डा. एसएस नेगी, तहसीलदार सुनील राज, विपिन कंडारी आदि मौजूद रहे।