कोटद्वार-पौड़ी

वात्सल्य योजना के बारे में दी जानकारी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

21 वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार देगी 3000 प्रतिमाह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधीकरण, जिला प्रबेशन विभाग व महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से आमजन को वात्सलय योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने कार्यशाला में मौजूद आमजन को अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने की अपील की।
रविवार को देवी रोड स्थित इंटरनेशनल स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल जज संदीप तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर जनसामान्य को वात्सल्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार उन बच्चों की मदद करेगी, जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे लाभर्थियों को 21 वर्ष आयु पूर्ण होने तक 3000 रूपये मासिक देने का प्रावधान किया गया है। जबकि पीएम केयरस् के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आयुनुसार अधिकतम 10 लाख की धनराशि 23 वर्ष की मैच्यूरिटी पूर्ण करने पर प्रदान करने का भी प्रावधान किया गया है। उपजिलाधिकारी कोटद्वार द्वारा एसडीआरएफ के अंतर्गत ऐसे लाभर्थियों को 50 हजार रूपये दिए जाने की जानकारी प्रदान की गई। सीओ कोटद्वार ने अवगत करवाया गया कि पुलिस विभाग द्वारा भी ऐसे लाभार्थियों की सूची एकत्र कर स्कूलों के माध्यम से बढ़-चढ़ कर लाभ दिलवाने के प्रयास किये गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि जनपद में 290 ऐसे लाभार्थियों को वात्सल्य योजनांतर्गत लाभ प्रदान किया जा रहा है, तथा 66 बच्चों को वर्तमान माह में लाभ दिए जाने की प्रक्रिया गतिमान है। उनके द्वारा नंदा गौरा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की भी विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में लगभग 120 बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। 23 मौखिक शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जबकि 9 लिखित शिकायतों का निस्तारण आज कार्यालय दिवस में करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर प्रभारी सीडीपीओ वसुंधरा नेगी, बाल विकास सुपरवाइजर शिवाली सिंह, लिपिक रामचरन जोशी, पोषण मिशन ब्लॉक समन्वयक सोमेश कुमार व अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!