हिमोग्लोविन जांच कर एनीमिया के बारे में दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिउला पौखाल के विद्यार्थियों की हिमोग्लोविन जांच कर उन्हें एनीमिया से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव के प्रति भी जागरूक किया गया।
शुक्रवार को आयोजित शिविर में चिकित्सक अजय रयाल ने विद्यार्थियों के हिमोग्लोविन की जांच की। बच्चों को एनीमिया के बारे में बताया। कहा कि विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों को फास्टफूड का सेवन न करने की भी सीख दी। कहा कि इससे पेट संबंधी कई बीमारियां पनपने लगती हैं। शिविर में विद्यार्थियों को डेंगू से बचाव के तरीके भी बताए गए। चिकित्सकों ने बताया कि हमें अपने विद्यालय व घर के आसपास कहीं भी पानी जमा नहीं होने देना है। घर व स्कूल में रखे गमलों में विशेष ध्यान दें। इस मौके पर डा. योगिता कोठियाल सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।