वित्तीय जागरूकता शिविर में बैंकी लाभकारी योजनाओं की दी जानकारी
अल्मोड़ा। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का 11वां स्थापना दिवसरानीखेत शाखा में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक शाखा ओर से तहसील के ग्राम चलसिया-पड़ोली में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी तथा डिजीटल बैंकिंग के लाभों और सावधानियों के बारे में भी बताया गया। कई लोगों के खाते और बीमा के फर्म भी भरे गए। वित्तीय जागरूकता शिविर में शाखा प्रबंधक गुसाई राम आर्य ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने केसीसी, डेयरी केसीसी सहित पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेवाई, एपीवाई आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इसके अलावा उपस्थित ग्रामीणों को एसएचजी, मोबाइल बैंकिंग, जन धन योजना तथा डिजीटल बैंकिंग के लाभ एवं बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर का संचालन हरीश राम ने किया। शिविर में शाखा के कैशियर मनोज सिंह रावत, सहयोगी रोहित कुमार, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।