नई शिक्षा नीति की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में समाजशास्त्र विभाग में नई शिक्षा नीति-2020: समाजशास्त्र परिप्रेक्ष्य विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ गीता रावत शाह द्वारा किया गया। समाजशास्त्र विभाग की विभाग प्रभारी डॉ तनु मित्तल ने अतिथियों का फूलदान देकर स्वागत किया। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की नवीन शिक्षा नीति छात्र छात्राओं में ड्रॉपआउट रेट को कम करने का सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा नवीन शिक्षा नीति को लागू करने की सराहनीय पहल को सराहा। विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ0 तनु मित्तल ने बताया कि नवीन शिक्षा नीति के माध्यम से समाजशास्त्र के छात्र-छात्राएं समाजशास्त्र के अतिरिक्त अन्य विषय भी पढ़ पाएंगे, जिनसे प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने में उनको मदद मिलेगी। समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सुरेखा घिल्डियाल के द्वारा नवीन शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के गठन की चर्चा की। विशेष व्याख्यान की विशिष्ट अतिथि डॉ गीता रावत शाह ने नई शिक्षा नीति 2020 के समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य की बारीकियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। नई शिक्षा नीति के विषय में शिक्षा के प्राथमिक स्तर से ले कर स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठयक्रम पर विस्तार से बताया गया। समाजशास्त्र की प्रध्यापक डॉ कविता रानी ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर छात्र पूजा, तनुजा,मोनिका, संध्या, निशा,स्वाति, श्वेता, राखी, शिवानी, प्रीति, मीनाक्षी, प्रिया, अमित, शुभम, कामिनी, कविता, किरण, अनुराग, , पिंकी, शिवानी, संतोषी, नितिन, भगवती, अंजलि, मीनाक्षी, मुस्कान, वैशाली, प्रियंका, नेहा, हिमानी, सौरभ, संतोषी, अंजलि, रश्मि, अदिति, शबाना, सुष्मिता, प्रियंका,एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।