गर्भवतियों को सही पोषण और बीमारियों से बचाव की दी जानकारी
अल्मोड़ा। डीएम अल्मोड़ा वंदना और जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर एएनएम उपकेंद्र लोधिया में निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डक्टरों ने गर्भवतियों को सही पोषण और बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। शनिवार को एएनएम उपकेंद्र लोधिया में लगे शिविर में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा चौसली की प्रभारी ड़ हेमलता ने गर्भवतियों की जांच की। इस दौरान उन्होने गर्भवतियों को सही पोषण समेत एनीमिया से बचाव और बेहतर स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। गर्भवतियों को सही पोषण लेने और समय-समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की। डेंगू समेत तमाम अन्य बीमारियों से भी बचाव के बारे में बताया। यहां एमपी डब्लू कमला आर्या, सीएचओ रिचा, असलमा परवीन समेत आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।