कान में होने वाली बीमारियों से बचाव की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल ब्लाक के जीआईसी स्यूंसी में वल्र्ड हेयरिंग डे मनाया गया। इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य बहरेपन की समस्या के प्रति जागरूक करना व इसके खतरों की जानकारी देना है। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को कान से संबंधित रोगों के लक्षण, बचाव आदि की जानकारी दी गई। नोडल अधिकारी एनसीडी डा. आशीष गुसांई ने बताया कि लोग कान में होने वाली आम समस्याओं को नजर अंदाज कर देते हैं। समय पर इन समस्याओं पर ध्यान न देने से बहरापन हो सकता है। कहा कि कान के संक्रमण मे मवाद आना या कान में दर्द हो सकता है। किसी दुर्घटना आदि में सिर या कान में चोट लगने, बचपन की बीमारियों जैसे खसरा, मस्तिष्क ज्वर होने के कारण, हमेशा तेज आवाज में गाने सुनना भी बहरेपन का कारण बन सकता है, अत्यधिक शोर आदि से बहरेपन की समस्या हो सकती है। इसके बचाव के लिए कान में किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ न डालें। संक्रमण की स्थिति में मवाद आने पर साफ व नरम कपड़े से साफ करें। मवाद में बदबू या खून आना गंभीर रोग के लक्षण हो सकते हैं। कहा कि कान में किसी भी प्रकार की नुकीली वस्तु न डालें। इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक शिक्षा अधिकारी बीरोंखाल अजीत भंडारी, स्कूल के प्रधानाचार्य जगतराम नेगी, डा. अखिल, डा. कोमल, स्वेता गुसांई, मनमोहन देवली, संजय आदि शामिल थे।