विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार के बारे में दी जानकारी
राजकीय स्नताकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार के बारे में जानकारी दी।
कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल व एनआईआईटी गुरुग्राम प्लेसमेंट ऐजेंसी की ओर से आईसीआईसीआई बैंक हेतु रिलेशनशिप मैनेजर पद पर नौकरी प्रदान करने हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कैंपस प्लेसमेंट हेतु अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। एनआईआईटी गुरुग्राम प्लेसमेंट एजेंसी के असिस्टेंट मैनेजर संजीव सिंह एवं मयंक लखेड़ा और सीनियर काउंसलर वैभव चौहान ने इस कार्यशाला में सभी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी। कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने की। इस मौके पर प्रोफेसर अमित कुमार जायसवाल, कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सदस्य डॉ. ऋचा जैन, डॉ. रोशनी असवाल, डॉ. सोमेश धौंडियाल, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।