विद्यार्थियों को दी अपार आईडी बनाने की जानकारी

Spread the love

पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में आयोजित की गई कार्यशाला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में विद्यार्थियों को विशेष पहचान प्रणाली से जोड़ने हेतु आयोजित कार्यशाला में अपार आईडी बनाने की जानकारी दी गयी।
अपार कार्यशाला में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और राष्ट्रीय क्रेडिट एवं योग्यता फ्रेमवर्क के अनुसार देश में सभी विद्यार्थियों के लिए एक विशेष पहचान प्रणाली आटोमेटेड परमानेंट ऐकेडेमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार ) डिजाइन की गयी है। अपार आईडी का उद्देश्य प्रत्येक छात्र को 12 अंकों का स्थाई पहचान नम्बर प्रदान करना है जिसमें उसकी सम्पूर्ण शैक्षिक उपलब्धियों को एक ही स्थान पर समेकित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेकिंग सुविधा से जोड़ना है। अपार को एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडट से लिंक किया जा सकता है। अपार में पंजीकरण के लिए विद्यार्थी को अपार वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना है। जानकारी के आधार पर उसका आधार नम्बर उपयोग करके सत्यापित किया जायेगा। कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *