ग्रामीणों को दी साइबर अपराध से बचाव की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रिखणीखाल पुलिस ने ग्रामीणों को लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता ही आवश्यक है। इस दौरान ग्रामीणों से गोवंश सड़क पर छोड़ने वालों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की गई।
गुरुवार को ग्राम सभा नौदानू के पंचायत भवन में महिला मंगल दल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव के बारे में बताया। कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जागरूकता से ही साइबर जैसे अपराधों से बचा जा सकता है। कहा कि ग्रामीण यह जानकारी अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को देने की भी अपील की। कहा कि ग्रामीणों को भी कमरा या दुकान किराए पर देने से पूर्व व्यक्ति का सत्यापन अवश्य करवा लेना चाहिए। बिना सत्यापन कमरा व दुकान किराए पर देने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है। ग्रामीणों को गोवंश संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया है। कहा कि कई व्यक्ति अपने गोवंशों को सड़क पर छोड़ देते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। गोवंश छोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है। इस मौके पर पूर्व प्रधान महिपाल सिंह, पुष्पा देवी, लक्ष्मी देवी, दीपा देवी, भोपाल सिंह रावत, कैलाश जोशी शंभू प्रसाद, सुशील आदि मौजूद रहे।