सूचना प्रौद्योगिकी ने पूरे विश्व में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैंरू आचार्य बालष्ण

Spread the love

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालष्ण महाराज ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ने पूरे विश्व में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं। आज इलेक्ट्रनिक मेल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग आदि सशक्त संचार माध्यम हैं। जिनका लाभ पर्यटन को भी मिला है। पर्यटन की दृष्टि से सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र इतना व्यापक है कि टूर अपरेटर व ट्रैवल एजेंट्स इसके बिना काम करने में असमर्थ हैं। यह बात उन्होंने गोवा के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहण खौंटे से मुलाकात के दौरान कही। बुधवार को गोवा के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पतंजलि योगपीठ पहुंचे। ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालष्ण ने शल व रुद्राक्ष माला भेंट कर उनका स्वागत किया। बालष्ण ने कहा कि आईटी क्षेत्र में भरुआ सोल्युशन्स कई सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं पर कार्य कर रहा है। षि के क्षेत्र में भी सूचना प्रौद्योगिकी किसान भाइयों के लिए वरदान है। सूचना प्रौद्योगिकी के टूल जीयो टैगिंग व जीयो मैपिंग की सहायता से किसान अपनी षि भूमि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है। मंत्री रोहण ने कहा कि पतंजलि योगपीठ योग, आयुर्वेद, शिक्षा, स्वदेशी के साथ-साथ पर्यटन व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी श्रेष्ठ कार्य कर रहा है। कहा कि सूचना संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से पूरे विश्व में पर्यटन को नई दिशा मिली है। आचार्य के मार्गदर्शन में संचालित भरुआ सोल्युशन्स सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है। पतंजलि योगपीठ योग-आयुर्वेद के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त आधुनिक संसाधनों व तकनीक का प्रयोग करने वाली विश्वस्तरीय संस्था है। मंत्री ने आचार्य से आग्रह किया कि भरुआ सोल्युशन की सेवाओं का लाभ गोवा सरकार को मिले। इसके लिए आचार्य जी ने अपनी सहमति प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *