छात्रों को पाठ्यक्रमों व कार्यक्रमों के बारे में बताया
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के इग्नू अध्ययन केंद्र की ओर से शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को इग्नू अध्ययन केंद्र की ओर से संचालित प्रोग्राम और कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि रिजनल निदेशक देहरादून डा. अनिल डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले अध्येयताओं ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर इग्नू को अपनी उन्नति का माध्यम चुना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इग्नू की ओर से ज्ञानवाणी, ज्ञान दर्शन, ज्ञानधारा, विभिन्न कोर्स के विषय मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैंखुरी ने कहा कि इग्नू केंद्र श्रीनगर गढ़वाल छात्र-छात्राओं की सहायता एवं सिखाने के लिए हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर डा. शंकर सिंह, डा. दिनेश चौधरी, डा. राजेंद्र सिंह, डा. सिद्धार्थ लोहनी सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)
भाषण में सूरज तो चित्रकला में जागृति रही अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल : हंस फाउंडेशन एवं आट्र्स एंड कल्चरल क्लब के द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में सूरज गुसाईं, गुंजन भट्ट, अखिलेश प्रसाद ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में जागृति, आंचल, वंदिता ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि काव्य पाठ में करिश्मा बिष्ट ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय एवं सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व शोध छात्र अंकित उछोली ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। मौके पर डॉ. शंकर परगाई, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन सिंह, साइंस क्लब के वीरेंद्र वर्मा, समरवीर रावत, उदित, रितिक नेगी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)