नई टिहरी : घनसाली और चमियाला नगर पंचायत के कूड़ा निस्तारण के लिए असेना में दो भागों में एक ही ट्रंचिंग ग्राउंड बनाया गया है। यहां बीती 18 फरवरी से घनसाली और चमियाला दोनों शहरों का कूड़ा निस्तारित किया जा रहा है। करीब सवा दो करोड़ से ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए स्वीकृत थे। अभी कूड़ा घर के कई कार्य पूरे किए जा रहे हैं। लेकिन नगर पंचायत चमियाला की साइट से कूड़ाघर की दीवार उद्घाटन से पूर्व ही ढहने लगी है। नगर पंचायत घनसाली के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट और नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा ने आरडब्ल्यूडी और निकाय के अधिकारियों के साथ असेना में निर्माणाधीन ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा, पार्षद संजय पोखरियाल, अधिशासी अधिकारी अंकुश मंमगाई, सहायक अभियंता आलोक कुमार, अभिषेक जगुड़ी, सचिन पोखरियाल , राजेश मिश्रवाण आदि तमाम लोग मौजूद रहे। (एजेंसी)