जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर निगम सभागार देहरादून में राजकीय पत्रकार यूनियन के 12वें सम्मेलन में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट (सेना मैडल) के सम्मान में कोरोना काल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्यों के लिए लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह, ब्रिगेडियर विभोर शर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष एवं शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता सुरेंद्र सिंह एवं उनकी माता समेत अन्य मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला संतोष सिंह कुंवर को कोरोनाकाल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।