इंसपेक्टर नरेन्द्र बिष्ट ने संभाला कोतवाली का कार्यभार, बोले स्मैक पर रहेगा विशेष फोकस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली कोटद्वार में नव नियुक्त कोतवाल नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कोतवाल ने कहा कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। स्मैक का नशा पीढ़ी को बर्बाद कर देता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से महामारी कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने का भी आग्रह किया। कोतवाल ने कहा कि उन्हें ढिलाई भी बिल्कुल भी पंसद नहीं है। अगर कोई कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।
बीते कुछ दिनों पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने जिले में प्रभारी निरीक्षकों के तबादले किए थे। जिसके तहत कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी को श्रीनगर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया था। उनके स्थान पर श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट को कोटद्वार कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई थी। शुक्रवार को निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कोटद्वार कोतवाली में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कोतवाल ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना व यातायात व्यवस्था दुरस्त की जाएगी। थाने में आने वाले फरियादी की सुनी जाएगी और यथा सम्भव मदद की जाएगी। कोविड को लेकर जनता को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्मैक पर विशेष फोकस रहेगा। क्योंकि स्मैक के कारण एक पीढ़ी बर्बाद हो जाती है। नशे के आदी की काउंसिलिंग कर सुधारने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अगर जनता का सहयोग मिले तो अपराधों को रोकने में पुलिस को काफी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों के लिए थाने के दरवाजे हमेशा खुले है। बता दें कि कोतवाल श्री बिष्ट वर्ष 2010-11 में इसी कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात रह चुके है।