ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित
नैनीडांडा में आयोजित किया गया डिजिटल साक्षरता कैम्प
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बुधवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड नैनीडांडा में डिजिटल साक्षरता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत वहां उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों ने ग्रामीणों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया।
खण्ड विकास अधिकारी नैनीडांडा में संतोष जेठी की अध्यक्षता में डिजिटल साक्षरता कैम्प कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सहायता समूह की महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर कैम्प में आये लोगों का स्वागत किया । खण्ड विकास अधिकारी ने एन०आर०एल०एम० स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह की वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम में एन०आर०एल०एम० योजना के लाभ एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत सी०सी०एल० धनराशि का उपयोग करते हुए स्वरोजगार बढ़ाने हेतु भी प्रेरित किया। सहायक खण्ड विकास अधिकारी नैनीडांडा जितेन्द्र सिंह नेगी द्वारा डिजिटल साक्षरता कैम्प की रूप रेखा की विस्तृत जानकारी दी गई। डिजिटल साक्षरता कैम्प का संचालन करते हुए ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक धनजय प्रसाद भट्ट द्वारा कैम्प में उपस्थित महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डिजिटल साक्षरता की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। जिला सहकारी बैंक नैनीडांडा बैंक प्रतिनिधि द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए बैंकिंग सर्विसेज के०सी०सी० सी०सी०एल० टर्म लोन एवं आनलाइन पेमेंट (एटीएम,माइक्रो एटीएम,भीम ऐप,नेट बैंकिंग ) तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की जानकारी दी। साथ ही कैम्प में डिजिटल पेमेंट बायो मेट्रिक डिवाइस के संचालन की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी, बीरेन्द्र रावत, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर आशीष कुमार सहित राजीव ध्यानी, जितेन्द्र रावत, प्रकाश उपस्थित थे।