गीत के माध्यम से किया जल संरक्षण को प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के पल्ली मल्ली गांव में जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित कार्यशाला में परम के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक सही सलाह का भावपूर्ण मंचन किया गया। कलाकारों ने गीत आओ बचाएं जल तभी बचेगा कल के माध्यम से जल संरक्षण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।
परम के योगंबर पोली ने बताया कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के निर्देश पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित कृषि विभाग, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से साझा की गई। परम के दल में रघुवीर पंवार, नीरज नेगी, सुधांशु, अभिनव, प्रीति रावत, अनामिका, दीपक आदि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एमएस रावत, सहायक कृषि अधिकारी शोभित भारती, प्रधान जयवीर रावत आदि शामिल थे।