दहेज जोड़ने के बजाए बेटियों को करें शिक्षित: रेखा आर्या
देहरादून। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने दीपनगर व धर्मपुर में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए दहेज जोड़ने के बजाए शिक्षित करने के प्रयास करने की आवश्यकता है। सरकार बेटियों को बराबर अधिकार देने के लिए प्रयास कर रही है। बुधवार को हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी ही नहीं महालक्ष्मी होती है। समाज को आगे बढ़ाने में बेटियों का सबसे बड़ा योगदान है। नवजात बेटियों व माताओं की प्रसव के बाद देखरेख के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना शुरू की गई है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट का विमोचन किया। मौके पर विभागीय सचिव हरिचंद्र सेमवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।