देशी एवं विदेशी मदिरा की ओवर रेटिंग पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश
देहरादून। देशी/विदेशी मदिरा की दुकानों पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री करने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित देशी एवं विदेशी मदिरा की ओवर रेटिंग पर तत्काल रोक लगाने तथा ओवर रेटिंग की शिकायतों वाली दुकानों पर छापेमारी करने के निर्देश नगर मजिस्टे्रट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों दिये। उन्होंने दोषियो के विरूद्ध सुसंगत अधिनियमों के अन्तर्गत कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।