मतदान केंद्रों पर जांची व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक पीयूष समारिया ने किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में बनाए गए मतदान केंद्रों में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए चुनाव आयोग व प्रशासन ने कमर कस ली है। मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक पीयूष समारिया ने केंद्रों का निरीक्षण करते हुए बिजली-पानी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएं।
मंगलवार को कोटद्वार पहुंचे पीयूष समारिया ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को प्रदेश में मतदान होना है। ऐसे में इससे पहले हमें केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना होगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में बिजली-पानी किव्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विभिन्न दिशा-निर्देश भी दिए। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य लक्ष्य शत-प्रतिशत मतदान करवाना है। कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से एक सी-वीगिल एप लांच किया गया है, जिसमें कोई भी मतदाता मतदान को लेकर अपनी शिकायत व सुझाव भी दे सकता है। साथ ही तत्काल निस्तारण करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदान स्थल पर बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए भी समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि केंद्रों पर शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दें। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल भी मौजूद रहे।