प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। विभागों के माध्यम से संचालित विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदन में मौजूद सदस्यों द्वारा रखी गई समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के अफसरों को निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जलागम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत सदस्यों से बैठक पूर्व ही उनके क्षेत्र की शिकायतों को संबंधित विभाग को लिखित रूप से अवगत कराने की अपील की, ताकि विभागीय अधिकारी बैठक के दौरान उनकी शिकायतों से संबंधित सभी जानकारी व तथ्यों के साथ उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा सकें। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों द्वारा मनरेगा में बनाए गए जॉब कार्डों को लेकर आई रही विषमताओं को लेकर न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टरवार शिविर आयोजित करने तथा सोशल आडिट की की सूचना संबंधित क्षेत्र के जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। इससे पूर्व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। बैठक में जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, एसडीएम सदर जयकिशन, सदस्य भारत भूषण भट्ट, गणेश चंद्र तिवारी, विनोद सिंह राणा, सुमन नेगी, कुलदीप सिंह कण्डारी, भूपेन्द्र लाल, सविता देवी, बबीता देवी, मंजू देवी, कुसुम देवी, ज्योति देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थे।