उत्तराखंड

प्रवेशोत्सव एवं स्वागतोत्सव मनाया, मेधावी छात्रों को किया स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज रुद्रप्रयाग में नए छात्र-छात्राओं के प्रवेश और स्वागत के लिए विद्यालय द्वारा प्रवेशोत्सव एवं स्वागतोत्सव मनाया गया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने नए बच्चों माल्यापर्ण कर स्वागत किया जबकि इसी साल पास हुए मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकारी विद्यालय ही ऐसे केंद्र है जहां छात्र को समग्र शिक्षा का ज्ञान मिलता है। सरस्वती के इन मंदिरों में अब काफी बदलाव आ रहा है। जहां छात्र-छात्राएं स्वयं मेहनत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक मिलकर विद्यालय की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने नए छात्रों को प्रवेश दिलाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक दिनेश कोठारी, वीरेंद्र जेठूड़ी, भगत सिंह नेगी एवं चतुर्थ कर्मी पूरणलाल को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक ने सभी 100 नए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही शिक्षकों के प्रयासों की भी सराहना की। विधायक द्वारा इंटर के मेधावी ऋषभ बिष्ट, शिया नेगी, शुभम बिष्ट, हाईस्कूल शिवांगी असवाल, दिव्यांशी रतूड़ी एवं निशा बिष्ट को सम्मानित किया। साथ ही होनहार छात्र शुभम बिष्ट को छात्रों की मदद के लिए एप बनाने पर उन्हें अलग से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी ने माल्यापर्ण कर विधायक का स्वागत और आभार जताया। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष बबीता उनियाल, पीटीएस सदस्य पुष्पा चौधरी, देवकी देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, प्रधानाचार्य नरेश जमलोकी, एनएसएस प्रभारी शशि प्रसाद पुरोहित, भूगोल प्रवक्ता दिनेश प्रसाद कोठारी, दिव्या नौटियाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रभारी बीएस नेगी, मनोज थापा, नागेंद्र नेगी, प्रकाश पांडेय, केके पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!