शत प्रतिशत लाइसेंस शस्त्र जमा करवाने के निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने समस्त शस्त्र लाईसेंसधारियों के शस्त्रों को शत-प्रतिशत नजदीकी पुलिस थानों में जमा करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा शस्त्रोंं को जमा कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यालयादेश जारी किया गया है। जिसके क्रम में वर्तमान में थाना एवं तहसीलों के मालखानों में शस्त्रों को जमा कराये जाने की कार्यवाही गतिमान है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त ऐसे लाईसेंसधारी जिन्होंने अभी तक अपने शस्त्रों को नजदीकी थानों/तहसीलों के मालखानों में जमा नहीं कराया है। उन्हें इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अन्तिम अवसर देते हुए सूचित किया गया है कि वे अपने शस्त्रों को नजदीकी पुलिस थानों/तहसीलों के मालखाने में जमा कराना सुनिश्चित करें। कहा शस्त्र जमा नहीं किया गया तो संबंधित का लाईसेंस निरस्त किये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी तथा निरस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार प्रार्थना पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा व शस्त्र लाईसेंसधारी निरस्तीकरण हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगे।