कालाढूंगी में निर्धारित जगह पर ही फड़ लगाने के निर्देश
नैनीताल। दीपावली के मद्देनजर नगर पंचायत ईओ ईश्वर सिंह रावत ने टीम के साथ कालाढूंगी बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने बाजार में फड़-खोखा लगाकर व्यवसाय करने वालों को फड़ निर्धारित जगह पर लगाने के निर्देश दिए। कहा, त्योहार पर किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने नियम विरुद्घ फड़ लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान महिपाल, अजय वर्मा, उमेश रौतेला शामिल रहे।