कोटद्वार-पौड़ी

इंटर कॉलेज सुरखेत में मास्क बैंक की हुई शुरूआत

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोविड अनुरूप व्यवहार परिवर्तन जन अभियान चलाकर मास्क बैंक की शुरूआत की गई है। स्वयं सेवियों में घरों में मास्क तैयार कर उसे विद्यालय के मास्क बैंक में जमा किये, ताकि बिना मास्क लगाए स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को मास्क उपलब्ध कराये जा सके।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता एवं एनएसएस के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर्र ंसह नेगी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन होने से शिक्षण संस्थाएं मार्च 2020 से बंद कर दी गई थी। 232 दिनों के बाद प्रथम चरण में केवल दसवीं और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हुई है। ऐसी परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण के चलते जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए एनएसएस द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत कोविड अनुरूप व्यवहार परिवर्तन जन अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत मास्क पहनकर घर से बाहर जाना, सार्वजनिक जगहों पर भीड़-भाड़ से पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाकर रखना, इधर-उधर न थूकना, हाथों को बार-बार धोते रहतना, अपने घरों तथा स्कूलोें में कक्षाओं को साफ-सुथरा रखना, हाथ न मिलाकर हाथ जोड़कर अभिवादन करना आदतें अपनाने के लिए जन जागरूक करके कोविड आपदा में एकजुट होकर देश की श्रेष्ठता का संदेश दिया जा रहा है। इस मौके पर स्वयं सेवी आसना, श्रेया, हिमांशी, शीतल, सोनाली, दिया, दिव्या, शिवानी, प्रिया, प्रीति, कोमल, संजना, दीपा, करिश्मा, सिया, अंकित कुमार, नीरज, सोहन, शिवम, सचिन, अनुराग भट्ट, सरोज सिंह, सोनू रमोला, शुभम रावत, प्रियांशु ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!