ग्वालदम कलेज में मनाया गया इंटरनेशनल मिलेट अफ द ईयर
चमोली। राजकीय इंटर कलेज ग्वालदम में इंटरनेशनल मिलेट अफ द ईयर 2023 के उपलक्ष में फ्यूचर अफ द नेशन, वर्क अन मिलेट कल्टीवेशन विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल, एमडीएम प्रभारी बीएस नेगी, आरएस रावत, मनोज जोशी, पूनम कुंवर, केएस बिष्ट, हेमा पवार, रविंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, बीएस दानू, रामेश्वरी ने कहा मोटे अनाजों के प्रोत्साहन हेतु वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली में इंटरनेशनल मिलेट अफ द ईयर के रूप में मनाने हेतु भारत सरकार के प्रस्ताव के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य सुरक्षा हेतु भारत सरकार के इस प्रस्ताव को 72 देशों के सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया। प्रधानाचार्य बीडी कुनियाल कहा कि मोटा अनाज अर्थात मिलेट्स विटामिन प्रोटीन और खनिज लवणों के अच्टे स्रोत होते हैं जो कि मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और मोटे अनाजों के अधिक से अधिक सेवन करने से स्वस्थ और मजबूत शरीर का निर्माण होता है।