चम्पावत। टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त जानकी चंद को किया गया सम्मानित। सोमवार को प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। होली के अवकाश को देखते हुए दो दिन पहले ही महिल दिवस मनाया गया। महाप्रबंधक राजिल व्यास सहित पावर स्टेशन के कर्मियों, केंद्रीय विद्यालय व सीआइएसएफ में कार्यरत महिलाओं व अधिकारियों ने प्रभात फेरी में प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में तीलू रौतेली पुरस्कार प्राप्त और उत्ष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जानकी चंद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक राजील व्यास ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की समाज कि उन्नति के लिए महिला का शिक्षित व सशक्त होना जरुरी है। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित, संयोजक ड़ मीना प्रसाद, केंद्रीय विद्यालय-2 की प्रधानाचार्या रंजना बरफाल उपस्थित रहीं।