देवप्रयाग के रघुनाथ कीर्ति परिसर में खुलेगा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र

Spread the love

 

नई टिहरी। केन्द्रीय संस्त विश्वविद्यालय के देवप्रयाग श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में जल्द अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र खुलेगा। योग केंद्र को लेकर तीन देशों के योग विशेषज्ञों ने परिसर का दौरा कर देवप्रयाग के वातावरण को योग के लिये बेहद अनुकूल बताया है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग में विदेश के विद्यार्थी भी योग सीखने आ सकते हैं। हांगकांग, सिंगापुर, नीदरलैंड के दस सदस्यीय शिष्टमंडल इन दिनों भारत के विभिन्न महवपूर्ण संस्थानों के भ्रमण पर है। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में बीएससी योगिक साइंस व योग में पीजी डिप्लोमा जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारियां की जा रही है। साथ ही परिसर में इंटरनेशनल योग सेंटर भी खुलने जा रहा है। परिसर निदेशक प्रो़पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने देवप्रयाग पहुंचे विदेशी योग विशेषज्ञों का स्वागत करते उनसे योग केंद्र खोलने पर चर्चा की। विदेशों से आये योग विशेषज्ञों ने बताया भारतीय योग सीखने को विदेशी विद्यार्थी बहुत लालायित हैं, देवप्रयाग का स्वच्छ वातावरण योग केंद्र के लिये बेहद अनुकूल है। उन्होंने कहा कि विदेशी छात्रों को कीर्ति परिसर के योग सेंटर तक लाने के लिये प्रचार-प्रसार की आवश्यकता होगी। भारत के अनेक छात्र योग का कोर्स कर विदेश में अनेक संस्थानों में योग प्रशिक्षक का काम कर रहे हैं। निदेशक प्रो़सुब्रह्मण्यम ने कहा कि परिसर में योग केन्द्र और कोर्स खुलने से उत्तराखण्ड के विद्यार्थियों को भी विशेष लाभ मिलेगा। विदेशी योग विशेषज्ञों का देवप्रयाग में भारतीय संस्ति और परम्परानुसार स्वागत किया गया, इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण किया। शिष्टमंडल में जेनी हो, जेसिका ली, कोस चौन, एलिएने चुंग, हेनरी मा, समान्था वांग, लीनी लीव के साथ भारतीय योग प्रशिक्षक अर्जुन जंगेला भी शामिल थे। इस अवसर पर आईक्यूएसी संयोजक ड़सच्चिदानंद स्नेही, योग प्राध्यापक ड़ सुधांशु वर्मा, ड़ अवधेश बिजल्वाण, नवीन डोबरियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *