अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कोटद्वार में कर रहे थे चोरी का प्रयास
दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली से चोरी की थी दो मोटरसाइकिलें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दिल्ली से बाइक चोरी करने के बाद कोटद्वार में चोरी का प्रयास कर रहे दो अंतरराज्यीय बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की गई बाइकों के साथ ही दस से अधिक चाबियां बरामद की हैं।
गुरुवार शाम पुलिस नजीबाबाद रोड की ओर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि दो युवक एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी बाइक पर चाबी लागाकर उसे चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में कौड़िया गब्बर सिंह कैंप की ओर चली गई। इसी दौरान पुलिस को दोनों युवक सड़क किनारे बाइक पर चाबी लगाते हुए उसका हैंडल मोड़ते हुए नजर आए। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर तलाशी ली तो उनकी जेब से बाइक की दस से अधिक चाबी बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में जामिया नगर साउथ इस्ट से भी दो बाइक चोरी की थी। जिन्हें कुछ दूर सड़क किनारे खड़ा किया हुआ है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि पुलिस आरोपितों को मौके पर लेकर पहुंची और दिल्ली से चोरी की गई बाइकों को भी बरामद कर लिया। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर नहटौर निवासी समीर व अनस के रूप में हुई है। आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।