हाउस वोट संचालन में पारदर्शी हो साक्षात्कार
चमोली : नगर कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर ने शुक्रवार को टिहरी झील पर्यटन में हाउस वोट क्रूज संचालन को लेकर एसडीएम कीर्तिनगर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा है कि हाउस वोट संचालन के लिये मांगे गये आवेदनों में 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बेटे के नाम से भी आवेदन किया गया है। साथ ही जिपंअ के पति के नाम से भी आवेदन किया गया है जो कि खुद जिपंस हैं। कांग्रेस कमेटी से जुड़े लोगों ने कहा कि साक्षात्कार में बंदरबांट होने के पूरे आसार हैं। निष्पक्ष आवंटन अगर नहीं होता है तो कांग्रेस को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर रामलाल नौटियाल, प्रदीप थपलियाल, आशुतोष रावत, भीम सिंह नेगी, मीनाक्षी पोखरियाल, वीरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)