आंचल पशु आहार की पैकिंग में घटतौली की जांच शुरू
हल्द्वानी। आंचल पशु आहार की पैकिंग में घटतौली की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आंचल की ऊधमसिंह नगर इकाई में की जा रही पैकिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विभिन्न जिम्मेदारों को पत्र लिखा है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा का कहना है कि दुग्ध उत्पादकों को डेयरी विभाग की ओर से सब्सिडी पर पशु आहार उपलब्ध कराया जाता है। सरकारी सहायता से निर्मित किए जा रहे पशु आहार पर उत्पादकों का विश्वास टिका हुआ है। जबकि 50 किग्रा के पैकेट में घटतौली का मामला देखने में आ रहा है। प्रत्येक पैकेट में एक से डेढ़ किलोग्राम तक पशु आहार तय मात्रा की अपेक्षा कम भरा जा रहा है। जिससे पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हो रही घटतौली से पशुपालकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने डेयरी सचिव, दुग्ध विकास मंत्री, कुमाऊं कमिश्नर व निदेशक को पत्र लिखकर मामले में जांच की मांग की है। संघ के अध्यक्ष का कहना है कि आंचल की पशु आहार इकाई की ओर से बड़े स्तर पर पशुपालकों तक सामान पहुंचाया जा रहा है। प्रति कट्टे के अनुसार बड़ी मात्रा में पशुपालकों के साथ धोखाधड़ी की गई है। जबकि पशुपालकों से भुगतान पूरा लिया जा रहा है। पशुपालकों के साथ घटतौली का मामला पहले भी हो चुका है। जिसमें शासन स्तर पर जांच की आवश्यकता है। उत्तराखंड के डेयरी निदेशक जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।