प्लास्टिक-पलीथिन के प्रयोग करने वाले व्यापारियों का चालान काटा
पिथौरागढ़। देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्णतया प्रतिबंधित के बावजूद सीमांत के बाजारों में प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगरपालिका ने बाजार में जगह-जगह छापेमारी कर प्लास्टिक-पलीथिन का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों का चालान काटा। ईओ श्रेणी एक दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में बीते रोज नगरपालिका कर्मचारियों ने बाजार में चौकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नया बाजार, धर्मशाला, महात्मा गांधी मार्ग सहित सिमलगैर स्थित कई दुकानों में छापेमारी की। प्रतिबंध के बावजूद भी कई दुकानों से प्लास्टिक की डंडी वाले झंडे बरामद हुए। टीम ने सामग्री को जब्त करते हुए सभी व्यापारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है। साथ ही कारगिल विजय दिवस पर 100 कपड़े के थैले भी वितरित किए। ईओ गोस्वामी ने व्यापारियों से सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक की डंडियों वो ईयर बड, बलून स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, ललीपप-आईसक्रीम की डंडी, थर्माकल के सजावटी सामान, प्लास्टिक के प्लेट्स, कप, गिलास, चम्मच, चाकू सहित सौ माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक सामाग्री की ब्रिकी न करने की सख्त हिदायत दी। ताकि पर्यावरण की सेहत को दुरस्त किया जा सके। यहां प्रकाश पांडे, विकास कुमार, रोहितास कुमार, आशीष पुनेठा, राहुल, शिवम आदि मौजूद रहे।