पाकिस्तानी सेलेक्टर्स पर बरसे इंजमाम उल हक, जमकर लगाई लताड़

Spread the love

नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम का टी20 वल्र्ड कप 2024 का सफर खत्म हो गया है। बाबर आजम की कप्तानी वाली ये टीम सुपर-8 में भी नहीं जा सकी। इस टीम ने अपने खेल से सभी को निराश किया है। पाकिस्तान के फैंस और पूर्व क्रिकेटर जमकर इस टीम की आलोचना की है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमामल उल हक ने टीम सेलेक्शन पर हमला बोला है।इंजमाम पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं। उन्होंने टी20 वल्र्ड कप 2024 में टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। इंजमाम ने कहा है कि मौजूदा स्थिति को देखकर उन्हें शर्मिंदगी होती है।
नहीं हैं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
इंजमाम ने कहा कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम में टॉप-5 बल्लेबाज जो हैं सभी ओपनर हैं और उन्हें ये देखकर परेशानी होती है कि टीम के पास एक भी स्पेशलिस्ट मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज नहीं है।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “जिस तरह की सेलेक्शन हुई है, ऐसी सेलेक्शन नहीं करनी है। पहले से लेकर पांचवीं तक सब ओपनर ही खेल रहे हैं। कोई मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज ही नहीं है पाकिस्तान में। बड़ी शर्मिंदगी होती है कि पूरे पाकिस्तान में कोई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ही नहीं है जिसको हम सेलेक्ट कर सकें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *