Uncategorized

आईपीएल मैंच पर सट्टा लगा रहे 3 सट्टेबाजों का पुलिस ने दबोचा , 1 फरार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। आईपीएल पर सट्टेबाजी की खबरों के बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में गठित टीम ने रात में कार्रवाई करते हुए 3 सट्टेबाजों को धर दबोचा। इनमें एक गैंगस्टर सट्टेबाज भी शामिल है। पुलिस ने इन सट्टेबाजों के कब्जे से लाखों रुपये की नगदी भी बरामद की है। राजधानी के पटेलनगर थाना क्षेत्र में हुए सुनार से लूट का खुलास एसपी सिटी ने नेतृत्व में टीम ने किया। इस खुलासे से तो लुटेरे भी अचंभित हो गए कि पुलिस ने कैसे इतनी जल्दी लूट का खुलासा कर दिया। लेकिन जब बागडोर कुशल नेतृत्व वाली एसपी सिटी के हाथ में हो तो ऐसा होना ही था। आईपीएम मैचों को लेकर हो रही सट्टे बाजी पर भी एसपी सिटी ने सीधा वार किया। गत रात्रि सट्टे बाजों के खिलाफ सर्जिल स्ट्राईक करते हुए राजधानी के गैंगस्टर सट्टेबाज की गैंग को ही दबोच लिया। उनके नेतृत्व में पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सट्टेबाजों के कब्जे से 25 लाख से अधिक की नकदी व अन्य सट्टा सामग्री बरामद की। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने अजय जयसवाल के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तथा प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर ने पुलिस टीम के साथ बैण्ड बाजार खुडबुडा में एक घर पर छापा मारा गया, तो घर के एक कमरे में चार व्यक्ति बैठे हुए मिले, जो टीवी पर राजस्थान रायल्स तथा दिल्ली कैपिटल्स के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहे थे। जिन्हें पुलिस टीम ने मौके पर पकडने का प्रयास किया तो उनमें से एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। कमरे में मौजूद तीन अन्य व्यक्तियों को पुलिस टीम ने पकड लिया गया । मौके पर पुलिस ने इन व्यक्तियों के कब्जे से 2559985 रुपये नगद, टीवी, मोबाइल, रजिस्टर आदि बरामद किया। जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर बरामद माल को कब्जे पुलिस लिया गया। जुआ अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार सट्टेबाजों के नाम:-अजय जयसवाल पुत्र स्व. सतराम, हरिओम पुत्र स्व. सतराम, चिराग चड्डा पुत्र बालकृष्ण चड्डा
फरार सट्टेबाज का नाम:- अमित गुप्ता उर्फ गुल्ली उर्फ सोनू पुत्र ओंकार शरण

सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम शेखर चन्द सुयाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शिशुपाल सिह नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर बीएल भारती, उपनिरीक्षक नरेश राठौर, हर्ष अरोडा, दीपक धारीवाल, ओमवीर सिह, कांस्टेबल दीपा रावत व प्रदीप बिष्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!