चौरास पुल से लोहे के ऐंगल चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। चौरास झूला पुल से लोहे के ऐंगल चोरी होने के मामले में लोक निर्माण विभाग ने थाना कोतवाली में शिकायत की है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों चौरास पुराना झूला पुल से पुल पर बिछाई गई लोहे की ऐंगल गायब किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिससे पुल को खतरा पैदा हो रहा है। इस मामले का विभाग की ओर से संज्ञान भी लिया गया है। लोनिवि श्रीनगर के ईई आरपी नैथानी ने बताया कि पुल के निरीक्षण के दौरान लोहे की ऐंगल बड़ी संख्या में गायब मिली हैं। कहा इस मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की गई है। पुलिस की ओर से इस पर कार्यवाही की जा रही है।