क्या पाकिस्तान में अंतिम सांसें गिन रहा है दाउद इब्राहिम? अंडरवल्र्ड डाउन को जहर देने का दावा
नई दिल्ली, एजेंसी। अंडरवल्र्ड डाउन दाउद इब्राहिम को कौन नहीं जानता। मुंबई बम हमलों का मास्टर माइंड और मोस्ट वांटेड डाउन कई सालों से पाकिस्तान में छिपा बैठा है। अब खबरें आ रही हैं कि दाउद पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती है। दावा किया जा रहा है कि उसे जहर दिया गया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या सचमुच में दाउद को जहर दिया गया है या फिर कुछ और है, लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही हैं, उससे शक हो रहा है कि कुछ गड़बड़ तो जरूर है।
बताया जा रहा है कि दाउद जिस अस्पताल में भर्ती है, वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है। पता चला है कि रात को कराची में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। ऐसे में समझा जा सकता है कि पाकिस्तान कुछ छिपा रहा है। बता दें कि गैंगस्टर दाउद इब्राहिम में लगभग 30 साल से पाकिस्तान में छिपा बैठा है और वहीं से अपने काले कारोबार चला रहा है। हालांकि पाकिस्तान हर बार झूठ बोलता है कि दाउद इब्राहिम उनके मुल्क में नहीं है। भारत दाउद के खिलाफ तमाम सबूत पाकिस्तान को पेश कर चुका है, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हवाला यही दिया जाता है कि डी कंपनी का सरगना उनके मुल्क में है ही नहीं। खैर ताजा मामले में यही सामने आ रहा है कि यह गैंगस्टर पाकिस्तान के एक अस्पताल में अंतिम सांसे गिन रहा है। उसे जहर दिए जाने का दावा किया गया है।