इजरायली सेना ने फिर बनाया हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना, मारे गए चार आतंकी
तेल अवीव ,इजरायली सेना लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रही है। इस बीच हिज्बुल्लाह ने बुधवार को बताया कि दक्षिणी लेबनान के मतमोरा में हुए इजराइली हवाई हमले में उसके चार सदस्य मारे गए हैं।
लेबनान के आतंकी समूह हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा है कि इजरायल ने उसके ठिकानों पर हमला किया, जिसमें उसके चार सदस्यों की मौत हो गई।हिज्बुल्लाह ने कहा कि इन चार मौतों के साथ ही गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद से मारे गए हिज्बुल्लाह के सदस्यों की संख्या 419 हो गई है।इस बीच, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार की सुबह एक बयान में कहा कि देश के पूर्वी हिस्से बेका घाटी में इजराइल ने हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने पहले एक बयान में कहा था कि उसने हिज्बुल्लाह के बालबेक इलाके में स्थित हथियारों के ठिकानों को निशाना बनाया था। आईडीएफ ने कहा कि यह हमला उत्तरी इजरायल में हिज्बुल्लाह के ड्रोन हमले के जवाब में किया गया था।
लेबनान की मीडिया ने बुधवार सुबह पूर्वी लेबनान में बालबेक जिले में कई इजरायली हवाई हमलों की जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायली लड़ाकू विमानों के क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने के दौरान विस्फोटों की आवाज सुनाई दी गई हैं।
इससे पहले हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह ने 30 जुलाई को अपने सैन्य प्रमुख फुआद शुकर की हत्या के बाद इजरायल पर हमला करने का ऐलान किया था।
ज्ञात हो कि, 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकवादियों ने दक्षिणी इजराइल पर हमला कर दिया था। इस हमले में 1,200 लोगों की हत्या कर दी गई थी और 251 लोगों का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। जिसमें हजारों फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
00