पटना में सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने गए चार मजदूरों की मौत
पटना , पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के पुराईबाग में बुधवार को सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, चारों मजदूर सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने गए थे। स्थानीय प्रशासन ने मजदूरों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। यह हादसा पुराईबाग के एक निजी भवन में हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मजदूरों की पहचान गोपाल राम (28), बिट्टू कुमार (21), झुंझुनू राम (25) और पवन राम (26) के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बाढ़ एसडीएम ने मौके पर ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस भेजा और मजदूरों को टंकी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मजदूरों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।