संविदा अवर अभियंताओं की हड़ताल जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
नई टिहरी। लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कार्यरत अवर अभियंताओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर (जेई) की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने रोष जताते हुये कहा कि वह सरकार से लंबे समय से नियमितीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। जेई विवेक मोहन रावत ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर अवर अभियंताओं की मुख्य भूमिका होती है, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी ओर आंख मूंदे बैठी है। कहा वह इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के उच्चधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन मांग पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हो रही है। कहा जल्द उनकी मांग पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो वह अनिश्चितकाली हड़ताल पर जाने के लिये बाध्य होंगे। मांग करने वालों में रवि कोठियाल, इशांक कंसवाल, सुरेंद्र सिंह पुंडीर, गबर सिंह, मोहित मिश्रा, हिमांशु सक्सेना, सरोप सिंह राणा,अजय जुग्तवाण , जयेंद्र रावत, अनीश भट्ट, मौजूद थे।