बीडीसी की बैठक में छाए रहे जन समस्याओं के मुद्दे
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : एकेश्वर ब्लॉक के सभागार में प्रमुख नीरज पांथरी की अध्यक्षता में बीडीसी सदस्य और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मरनेगा, शिक्षा विभाग, बिजली, पानी, सड़क, कृषि सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं को उठाया। बैठक में उरेडा और खाद्यन्न विभाग के अधिकारी के उपस्थित न होने पर निंदा प्रस्ताव लाया गया।
बता दें कि पूर्व में एकेश्वर ब्लॉक की बीडीसी बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के न आने के कारण बैठक का जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार किया था। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे जरूरी मुद्दे ही छाए रहे। अधिकतर सदस्यों ने कहा कि आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कहा कि वह काफी समय से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को उठा रहे है, लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने कहा कि बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान अधिकारियों ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। जबकि अन्य समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। परियोजना निदेशक संदीप राय ने बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड पाबौ, अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई श्रीनगर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।