उत्तराखंड

बीडीसी गैरसैंण में छाए सड़क और स्कूलों के मुद्दे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। गैरसैंण की बीड़ीसी की बैठक में सड़क, स्कूल भवन एवं शौचालयों की कमी, हर घर जल -हर घर नल में मानकों की अनदेखी, सड़कों के डामरीकरण करने आदि कई ज्वलंत मुद्दे छाये रहे। क्षेपंस मूसों वीरेन्द्र
लाल ने राप्रावि मूसों का भवन समय पूर्व क्षतिग्रस्त होने पर सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्र ने मामले को संज्ञान लेते हुये इसकी जांच कराने के आदेश दिये। वहीं उन्होंने बीडीसी की बैठक में पूर्व में किन
समस्याओं पर क्या कार्यवाही हुयी इनकी जानकारी भी बैठक से पूर्व देने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिये। जबकि ऊर्जा निगम एवं वन विभाग की कोई भी समस्या सदन में नहीं उठी। हरेन्द्र चौधरी ने राइंका
नंदासैंण में विद्यालय कक्षों में आग लगने की जांच, मुकेश कंडारी ने प्रावि कोयलख की चाहर दीवारी बनाने, एसएस रावत ने कुंजापानी विद्यालय भवन मरम्मत, आशा देवी ने राप्रावि रोहिड़ा व बाटाधार में चाहरदीवारी
बनाने, डीएस नेगी ने कैड़ा पंडाव में टीकाकरण करने, बलवीर मेहरा, हरेन्द्र चौधरी एवं ध्यान सिंह ने एएनएम सेंटर की मरम्मत करने, बलवीर मेहरा ने सचल उद्यान केंद्र मेहलचौंरी में अधिकारी की नियुक्ति करने,
गोवर्धन प्रसाद ने हर घर जल योजना पर पानी न आने, लीलाधर जोशी ने लंपी रोग के कारण पशुओं का टीकाकरण करने, रेवती बिष्ट ने रामड़ा नहर पर पानी न आने तथा मुकेश कंडारी, विरेन्द्रलाल व रेवती बिष्ट ने
शहीद रणजीत सिंह मोटर मार्ग एवं धुनारघाट कुणखेत मोटर मार्ग के शीघ्र डामरीकरण न करने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी। हरेन्द्र चौधरी एवं आशा देवी में अटल अभिवन विद्यालयों के परीक्षाफल पर चिंता
जताते हुये इन विद्यालयों को साधन संपन्न बनाने की मांग की। चर्चा में हस्तक्षेप करते हुये प्रमुख शशि सोरियाल ने जलसंस्थान एवं जल निगम की कार्यशैली पर चिंता जताते हुये योजनाओं को शीघ्र बनाने के निर्देश
दिये। इस मौके पर मौजूद विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि योजनाओं के निर्माण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दास्त नहीं की जायेगी। विधायक ने टूटे भवनों एवं शौचालय रहित विद्यालयों की सूची उन्हें
उपलब्ध करने के निर्देश दिये। प्रमुख शशि सौरियाल की अध्यक्षता एवं बीडीओ बिलेश्वर पंत के संचालन में हुयी इस बैठक सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र ,तहसीलदार सुरेन्द्र देव,ज्येष्ठ प्रमुख प्रभावती, कनिष्ठ प्रमुख
हेमेन्द्र कुंवर,प्रेम जोशी, भूपेन्द्र कुंवर आदि कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!