स्थानीय विधायक के नाम कांग्रेस का खुला पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार ने स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को खुला पत्र भेजा है। कांग्रेस ने स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री भूमि को श्रम विभाग को हस्तान्तरित करने, भूमि का कभी उन्होंने मौका मुआयना या निरीक्षण किया है, उत्तर प्रदेश के सैकड़ों खनन डंपरों से उक्त जमीन को किसकी शह पर खुर्द-बुर्द कर निष्प्रयोजन बनाने का प्रयास किया जा रहा है, 300 बेड का सुपर स्पेसिफिक हॉस्टिल कब तक बनाया जायेगा सवाल पूछकर जवाब देने को कहा है।
जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन खरक्वाल ने वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कहा कि पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार ने उत्तराखण्ड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व प्रदेश में डाक्टर्स की भारी कमी को दूर करने एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के तहत कोटद्वार मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की थी औश्र चार करोड़ की धनराशि भी प्रथम किस्त के रूप में आवंटित की गई थी। जिसमें चाहरदीवारी, नलकूप का निर्माण कार्य निर्माणाधीन था, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद निर्माण कार्य रूकवा दिया गया। उन्होंने कहा कि मेडिल कॉलेज की 192 बीघ जमीन को श्रम विभाग (ईएसआई) को हस्तानान्तरित कर मेडिकल कॉलेज का रास्ता ही बंद करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) न तो मेडिकल कॉलेज बनाती है और ना ही देश में कहीं मेडिकल कॉलेज चला रही है। उन्होंने कहा कि अब यह भूमि श्रम विभाग के स्वामित्व में है।