जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एड्स दिवस से पूर्व भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि एड्स से बचाव के लिए जागरूकता अनिवार्य है।
आयोजित कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य डा. विपिन पंवार ने विद्यार्थियों को एड्स के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डा. भारती ने एड्स महामारी व इसके रोकथाम के बारे में बताया। कहा कि प्रतिवर्ष एक दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाता है। कहा कि दुनिया भर में एड्स से मरने वाले लोगो की संख्या लगभग 32 मिलियन से भी अधिक है। एड्स से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। इस मौके पर डा. महेश चंद्र आर्या, लक्ष्मी देवी, डा. सुनील दत्त, डा. मनोज किशोर नौटियाल, डा. सुनील सिंह, डा. बबलू कुमार, डा. शूरवीर सिंह आदि मौजूद रहे।