भूमि दिलवाने के नाम पर ठगी, न्याय की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिकायत के बाद भी भूमि दिलवाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ितों ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि वह इस संबंध में कई बार पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। यदि जल्द आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पीड़ित परिवार आंदोलन को मजबूर होंगे।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में ध्रुव सिंह, चंद्र सिंह गुसाईं, सुखपाल सिंह, विजय लक्ष्मी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व पदमेंद्र नामक व्यक्ति ने चालीस लोगों को भूमि दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये लिए थे। लेकिन, कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक परिवारों को भूमि उपलब्ध नहीं करवाई गई है। बताया कि मामले में तहरीर के बाद पुलिस ने पदमेंद्र को तो जेल भेज दिया था। लेकिन, उसके एक सहयोगी को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। कहा कि ऐसे में पीड़ित परिवारों में रोष बना हुआ है। पत्र में कहा कि चालीस व्यक्तियों से करीब ढाई करोड़ रुपये ठगे गए हैं। पीड़ित परिवारों ने जल्द ही उनकी रकम वापस दिलवाने की मांग की है। कहा कि परिवारों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।