आपदा से बचाव को जनता का जागरूक होना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत दमकल विभाग ने आमजन को आग सहित अन्य आपदाओं से बचाव के गुर सिखाए। इस दौरान दमकल कर्मियों ने जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि आपदा से बचाव के लिए जनता का जागरूक होना आवश्यक है।
अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र के नेतृत्व में मोटाढांक, देवरामपुर, शिवराजपुर क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारी ने लोगों को आग लगने के मुख्य कारणों के बारे में बताया। कहा कि गर्मी के दौरान आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आग से बचाव के प्रति जागरूक होना जरूरी है। कहा कि कहीं भी आग की घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दें। चौपाल में अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की भी जानकारी दी गई। दमकल कर्मियों ने भूकंप सहित अन्य आपदाओं से बचाव के तरीके भी बताए। इस दौरान आग व अन्य आपदाओं से बचाव के पत्रक भी वितरित किए गए।