देश का युवा चरित्रवान और कर्तव्यनिष्ठ होना आवश्यक
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : यदि किसी भी देश का युवा चरित्रवान और कर्तव्यनिष्ठ हो तो उस देश का निश्चित ही विकास होता है और वह तरक्की की मार्ग पर निरन्तर बढ़ता है। यह सभी गुण एक स्वयं सेवी के अंदर विद्यमान होते हैं।
उक्त वाक्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराड़ी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय इंटर कॉलेज मासौ थलीसैंण के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश लाल आर्य ने कही। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती बबीता देवी ने सभी स्वयं सेवियों व अन्य गणमान्य लोगों का अभिवादन कर स्वागत किया और एनएसएस द्वारा संचालित कार्यक्रमों को गांव की सभी महिलाओं में प्रचारित कर उस पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उधर कार्यक्रम अधिकारी रोहित चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए स्वयं सेवी व जनमानस से उनको आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने शिविर में नशा मुक्त तथा संस्कार युक्त उत्तराखंड बनाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की। वहीं एनएसएस सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरती बिष्ट ने नशा मुक्त व संस्कार युक्त उत्तराखंड के विषय को लेकर स्वयं सेवियों व अन्य लोगों को शपथ दिलाई। इधर शिविर के शैक्षिक सत्र के दौरान रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ. नवनीत सिंह ने स्वयं सेवियों को पर्सनल हाइजीन पर विशेष टिप्स देकर उन्हें वास्तविक जीवन को जीने तथा भविष्य को सुधारने के मूल मंत्र बताएं। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमोें की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राप्रावि देवराडी की प्रधानाध्यापिका मंथा देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, ग्राम सभा सदस्य सिंधी देवी, प्रधानाचार्य सुरेश लाल आर्य, महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता देवी, कार्यक्रम अधिकारी रोहित चौधरी, कनिष्ठ लिपिक हिमांशु पटवाल, सुरेश देवी, बिंदी देवी, सिंधी देवी, सोबन सिंह आदि मौजूद थे।