स्नान घाटों को सुरक्षित किया जाना जरूरी
चमोली : बदरीनाथ धाम में अलकनंदा में स्नान, आचमन, तर्पण करते समय तीर्थयात्रियों के बहने की घटना के बाद मंदिर समिति ने जागरूकता अभियान के लिए कदम उठाए हैं। मंदिर समिति की ओर से श्री बदरीनाथ पंडा पंचायत को बाल्टियां तथा मग सौंपे गए। ताकि यात्री नदी से जल लेकर स्नान कर सकें। उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा है कि स्नान घाटों को सुरक्षित किया जाना जरूरी है इसके लिए नदी के किनारों पर लोहे के चैन से दोहरी सुरक्षा की जानी चाहिए। बीते मंगलवारको भारतीय मूल के एनआर आई मलेशिया निवासी पिता पुत्र के बहने की घटना हुई थी। जिसमें सुरेश चन्द्र को तो बचा लिया गया। पर उनके पुत्र बलराज नदी में अभी तक लापता हैं। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया इस घटना के बाद मंदिर समिति ने श्राद्ध तर्पण से जुड़े तीर्थ पुरोहितों तथा बदरीनाथ पंडा पंचायत से संपर्क कर तीर्थयात्रियों को जागरूक करने तथा नदी के बहाव में न जाने की अपील की है। (एजेंसी)