नौकरी के लिए सड़क पर उतरे युवा
चमोली : गोपेश्वर में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले युवाओं ने शुक्रवार को रोजगार के लिए प्रदर्शन किया। मौके पर युवाओं ने विभिन्न परीक्षाओं में स्थिति के अनुसार नियमावली में परिवर्तन करने की मांग भी उठाई। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांगपत्र भेजा। शुक्रवार को संघ के आह्वान पर जिले भर के बेरोजगार युवाओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर गोपेश्वर में रैली निकालकर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाई। इसके बाद मुख्य तिराहे पर एकत्र होकर जन सभा की। गौरव कुमार ने कहा कि युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। वे लोग सरकार से पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र में छूट मांग रहे हैं। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालयों में अस्सिटेंट प्रोफेसर परीक्षा में एक पीआई प्रणाली को समाप्त कर भर्ती विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग की जा रही है। प्रदर्शनकारियों में गौरव कुंवर, सूर्य प्रकाश पुरोहित, शुभम बिष्ट, पायल, अमीषा, मंदिरा, ऋतु, आरती पुरोहित, प्रीति गुसाईं, राहुल रावत, नरेंद्र रावत, अभिषेक रावत, गोलू बिष्ट, गब्बर बिष्ट, कान्हा रावत, मनोज पंवार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)
ये हैं प्रमुख मांगे
यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, जेई, एई, टीजी 2 भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाए। विभिन्न विभागों ने संविदा के बजाय सीधी भर्ती की जाए, उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा तय समय पर हो, वन आरक्षी परीक्षा 2022 की परीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को तत्काल नौकरी दी जाए और नयी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाई जाए, आयोगों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न रखें जायं, क्लब परीक्षाओं में प्रतीक्षा सूची का प्रावधान किया जाए, फर्जी तरीके से डीएलएड लेने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हो, नयी भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी की जाय और नए सिरे से विधानसभा सभा और सचिवालय में सीधी भर्ती की जाए।